

मुजफ्फरपुर : बाइक सवार बदमाशो ने टेंट व्यवसाई से जबरन चैन और अंगूठी लूटकर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस
- by Raushan Pratyek Media
- 19-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : ज़िले में बाइक सवार अपराधियों ने फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों में टेंट व्यवसाई का लाखों का चैन और अंगूठी लूट कर फरार हो गए है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामला ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है. बताया गया की अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी सन्नी कुमार चौधरी अपने घर से अपने गोदाम पर जा रहे थे. उनका गोदाम अशोक विहार कॉलोनी में है। सन्नी टेंट हाउस का संचालन करता है। वो अपने गोदाम पर पिकअप पर बांस लदवा रहा था। इसी बीच स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो बदमाश मौके पर पहुँचे और एक ने हथियार का भय दिखा कर चैन तोड़ने का प्रयास करने लगा. लेकिन चैन तोड़ नही पाया. इसके बाद उसने पीड़ित को चैन उतारने के लिए बोला। लेकिन वो ने चैन उतारने से इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों अपराधी मिलकर उसके गले से चैन तोड़ लिया और हाथ का अंगूठी निकाल लिया. जिसके बाद दोनों चैन और अंगूठी लूट कर मौके से फरार हो गए. साथ ही उसके मोटरसाइकिल का चाभी भी छीन लिया. और भाग निकला, अपराधी सावित्री नगर तरफ भाग निकला. पीड़ित के अनुसार दोनो की कीमत लाखो में है. वही घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। लोगो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन कर रही है.

Post a comment