

मुजफ्फरपुर : हर बूथों से 50- 50 कार्यकर्ता की टोली का भाजपा ने रखा लक्ष्य
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jan-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : गुरुवार को आगामी 18 को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा रामदयाल नगर मंडल की बैठक आम गोला में की गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का स्वागत करने एवं कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में राम दयाल मंडल से भाजपा कार्यकर्ता की भागीदारी हो, इस पर चर्चा की गई प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हर बूथों से 50 50 कार्यकर्ता की टोली सभा स्थल में पहुंचने की जवाब दे ही जवाब प्रमुख कार्यकर्ता को दी गई है. इसके लिए वार्ड स्तर पर बैठक करने होगी बैठक की अध्यक्षता रंजन कुमार ओझा ने किया मौके विधानसभा प्रभारी सत्य प्रकाश भारद्वाज जिला मीडिया प्रभारी राकेश पटेल दिवाकर झा बसंत सिंह चुन्नू रजक शैलेंद्र कुमार अमन कुमार आकाश मेघनाथ राम लक्ष्मण कुमार मृत्युंजय पासवान रानू ठाकुर अमित कुमार नंदकिशोर गुप्ता संजय सिंह मनोज वर्मा कितने लोग उपस्थित रहे.
मुजफ्फरपुर ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार

Post a comment