

मुजफ्फरपुर : इतने जिलों के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती रैली में लिया हिस्सा
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jun-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फपुर के द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली मे दरभंगा, मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया . बताया गया की *अग्निवीर (जी डी )* के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन आर्मी चक्कर मैदान में किया गया.
वही मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए सेना की इस बहाली में शामिल अभ्यर्थियों के लिए दौड़ लगभग सुबह 4.30 से 10 : 50 तक किया गया. इस बहाली की प्रक्रिया में हजारों अभ्यर्थियों ने अपना दम खम दिखया. जिसमे में से Physicsl Fitnes Tests की इस प्रक्रिया में लगभग 39/℅ अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए सफल हुए.
जबकि बताया गया की सेना बहाली के छठे दिन यानी कल 21जून *अग्निवीर (जी डी)* के लिए बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले के अभ्यर्थी सेना बहाली की Physical Fitness Tests की प्रक्रिया में शामिल होंगे..!

Post a comment