मुजफ्फरपुर : करी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिरहुत स्नातक उपचुनाव की गिनती शुरू : 20 टेबल पर काउंटिंग..
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Dec-2024
- Views
मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक उपचुनाव की गिनती एमआईटी के प्रशासनिक भवन में शुरू है. आपको बता दें आयोग के मानक के अनुसार तैयारी की गई है, और करी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू है. तिरहुत स्नातक उपचुनाव में कई राजनीति पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए है. जिसके किस्मत का फैसला हो रहा है. और बहुत जल्द ही ये क्लियर हो जायेगा किस उम्मीदवार पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है.
बता दें की तिरहुत स्नातक उपचुनाव में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर जिले के स्नातक उत्तीर्ण मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया है.
बता दें की तिरहुत स्नातक उपचुनाव में 18उम्मीदवार मैदान में है, जिसमे से तीन राजनीतिक पार्टी से जिसमे एनडीए समर्थित उम्मीदवार, राजद उम्मीदवार, जन सुराज उम्मीदवार, शिक्षक संघ से जुड़े हुए उम्मीदवार भी मैदान में है, जबकि 15 निर्दलीय है, जिसमे कई उम्मीदवार खुद को जीत का दावेदार मान रहे है, हालाकि कुछ देर में पता चल जायेगा की किसके सर जीत का ताज सज गया.
बता दें बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव 2024 के मतगणना का कार्य एमआईटी कालेज के प्रशासनिक भवन में ससमय सुबह 8 बजे से शुरू है।
तिरहुत स्नातक उपचुनाव के प्रेक्षक , निर्वाची पदाधिकारी तथा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में मतगणना का कार्य स्वच्छ , पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से जारी है। विदित हो कि मतगणना के लिए 20 टेबल बनाये गये हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार
Post a comment