मुजफ्फरपुर : दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी कॉलेज का गायघाट में हुआ शुभारंभ



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड के हसना स्थित गांव में क्षेत्र के युवाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने स्वर्णिम भविष्य बनाने हेतु आत्मनिर्भरता एवं रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी हो इसलिए अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए, गायघाट सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने  "दिल्ली इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी " नाम का एक  कॉलेज का शुभारंभ किया.


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के सांसद अजय निषाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामसूरत राय पूर्व मंत्री सह विधायक (औराई) एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से  फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया.


इसके अलावा इस कार्यक्रम में भाजपा के लोकसभा प्रभारी रत्नेश सिंह जिला के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ,पश्चिम मंडल के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह , दिशा आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुरारी मोहन भी शामिल हुए. मंच का संचालन पश्चिमी प्रखंड भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार "अविचल' के द्वारा किया गया.


इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए डॉक्टर लखविंदर ठाकुर, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर विकास कुमार, राजीव रंजन सिंह, राजीव कुमार सिंह, चंद्रिका सिंह, धर्मेंद्र सिंह "धर्मा ' भिखारी सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामनरेश सिंह, अरुण पंडित, मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार राय, अमरेश कुमार राय, नमो नारायण झा, विजय कुमार सिंह, राहुल यादव, मुकुंद नंदन कुंवर, शिवकुमार राम इत्यादि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

  

Related Articles

Post a comment