मुजफ्फरपुर : पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर तैयारी में जुटे जिला प्रशासन


मुजफ्फरपुर : पैक्स चुनाव 2024 ‌ के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु ‌ मतदान दल पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रशिक्षण 13 नवंबर से 18 नवंबर तक होना है. मतदान दल के अधिकारियों कर्मियों का प्रशिक्षण बीबी कॉलेजिएट तथा ‌मुखर्जी सेमिनरी उच्च विद्यालय में दिया जाएगा. 


यद्यपि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण स्थल बीबी कॉलेजिएट तथा ‌डीएन उच्च विद्यालय ‌तय था लेकिन किसी कारण वश स्थल परिवर्तन करते हुए‌ इसके जगह ‌"मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल" में प्रशिक्षण दिया जाएगा.


इस प्रकार 13 नवंबर से 18 नवंबर तक कुल लगभग 7200 मतदान दल पदाधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण बी बी कॉलेजिएट तथा मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल में दिया जाएगा. प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर की तैनाती की गई है। प्रशिक्षण दो सत्र में दिए जाएंगे। प्रथम पाली का प्रशिक्षण 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपराह्न 2:00 से 4:00 बजे तक दी जाएगी. इस आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभात कुमार ने दी है.


रिपोर्ट/मुजफ्फरपुर/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment