मुजफ्फरपुर : अमीन के पद पर 71 अभ्यर्थी को जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद पटना द्वारा आयोजित परीक्षा 2019 के आधार पर अमीन के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों में से 82 अभ्यर्थी जिनकी सेवा मुजफ्फरपुर जिला को आवंटित की गई। इनमें से 71 अभ्यर्थी  जो काउंसलिंग मैं उपस्थित हुए आज उन्हें जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने जिला अंतर्गत रिक्त पदों पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत वेतन स्तर 03 ग्रेड पे 2000 एवं अनुमान्य देय भतो के साथ नियुक्ति पत्र दिया गया। अमीन की नियुक्ति अस्थाई होगी। भविष्य में किसी समय यदि पाया जाएगा कि अभ्यर्थी द्वारा धोखाधड़ी या जालसाजी कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की गई है तो नियुक्ति रद्द करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई कर उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा भी चलाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग पटना के संकल्प के आलोक में योगदान के बाद प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की संपुष्टि की जाएगी। नियुक्ति की संपु ष्टि होने के बाद नवनियुक्त अमीन के वेतन आदि की निकासी हेतु अलग से आदेश निर्गत किया जाएगा। योगदान के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से प्राप्त होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर पर 15 दिनों का प्रवेश कालीन प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य होगा ।जिस की तिथि अलग से निर्धारित की जाएगी। यह अनुशंसा माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में विशेष लीव पिटिशन में पारित होने वाले आदेश के फलाफल से प्रभावित होगी। बिहार पेंशन नियमावली 2005 द्वारा प्रतिपादित संकल्प इन कर्मियों पर नई अंशदाई पेंशन योजना लागू होगी। आदेश निर्गत होने की तिथि से 10 दिनों के अंदर समाहरणालय मुजफ्फरपुर में अभिप्रमाणित फोटोयुक्त नियुक्ति पत्र मादक पदार्थ या औषधि का उपयोग नहीं करने के संबंध में शपथ पत्र समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने उन्हे कुशलता इमानदारी के साथ कार्य करने  की शुभकामना दी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार ने उन्हें राजस्व की बेसिक जानकारी भी दिया.


मौके पर एडीएम राजस्व संजीव कुमार खगेश चंद्र झा भूमि सुधार उप समाहर्ता पश्चिमी, स्थापना उप समाहर्ता मनीषा कुमारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार भी उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment