मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Nov-2024
- Views
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री बिहार द्वारा जिलों की प्रस्तावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की तथा क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के तहत सात निश्चय वन एवं टू, जल -जीवन- हरियाली अभियान की प्रगति तथा तकनीकी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की जानकारी प्राप्त की.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.
इस क्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ सकरा एवं मुसहरी प्रखंड अंतर्गत पंचायतों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सकरा के बिशनपुर बघनगरी तथा कटेसर पंचायत का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा जानकारी प्राप्त की. अभी कोई जगह निर्धारित नहीं है.
जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी तथा विशुनपुर बघनगरी की मुखिया बबिता कुमारी उपस्थित थे.
मुजफ्फरपुर ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार
Post a comment