

मुजफ्फरपुर :जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल शराब बरामद
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Mar-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : होली पर्व को लेकर जहा एक तरफ पुलिस/प्रशासन शराबबंदी कानून को सफल बनाने में लगे है वही दूसरी और शराब तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करने में लगे है, अब तो दूसरे प्रदेशों से तस्कर ट्रेन का भी सहारा ले रहे है यही वजह है की रेल पुलिस द्वारा आए दिन शराब बरामदगी की सूचना आते रहती है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है जहा प्लेटफार्म पर लगी एक ट्रेन के बोगी से लवालिश हालत में लगभग 86 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
इस पूरे मामले में मुजफ्फरपुर रेलवे पुलिस ने जानकारी दी की स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर जनसाधारण एक्सप्रेस के साधारण बोगी के शौचालय के पास से लावारिस हालत में तीन ट्रॉली बैग एवं 3 पिट्ठू बैग बरामद किया गया. जिसकी तलाशी लेने पर तीनों ट्रॉली बैग में ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 750ml का 60 बोतल एवं तीनों पिट्ठू बैग में रॉयल स्टैग व्हिस्की 750ml का 26 पीस लावारिस बरामद किया गया. जिसके बाद रेल पुलिस आगे की कारवाई में लगी है.

Post a comment