

मुजफ्फरपुर : ई. प्रशांत राज को पुनः राजद जिला मीडिया प्रभारी के लिए किया गया मनोनीत - बधाई का लगा तांता
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Apr-2024
- Views
मुजफ्फरपुर/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : शहर के जुरण छपरा स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जिलाअध्यक्ष रमेश गुप्ता ने संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए ई•प्रशांत राज को पुनः जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है. जिलाअध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा की जिला संगठन के कार्यक्रम एवं युवाओं के आईकॉन पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव के द्वारा बिहार के विकास के लिए किये गए कार्यो को जन- जन तक पहुंचाना हम लोगों का दायित्व है. अभी के दौड़ में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अहम भूमिका निभा रही है.
इसी को देखते हुए जिला मीडिया प्रभारी ई•प्रशान्त राज को मनोनीत किया गया है. पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, एम•एल•सी क़ारी शोएब, विधायक निरंजन राय, विधायक मुन्ना यादव,विधायक अमर पासवान, प्रधान महासचिव सुधीर यादव, पूर्व विधायक लालबाबु राम, शंकर राय ,लखिन्द्र राय,राजु सिंह,विकास यादव, राहुल यादव, विकाश सहनी, छात्र राजद इफ्तेखार खान,सहित राजद नेता एवं कार्यकर्ताओ ने बधाई दिया.

Post a comment