

मुजफ्फरपुर : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक प्रयास मंच ने मनाया जशन
- by Raushan Pratyek Media
- 07-May-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बुधवार को एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदरी बहलखाना रोड मे पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर सफलता पर जश्न मनाया गया मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा की 22 अप्रैल के दिन पहलगाम में आतंकी ने पर्यटक बड़ा हमला कर दिया था जिसमे 26 लोगो की मौत हो गई थी इस घटना ने पुरे देश को झकझोर दिया था. इस आतंकी हमले मे कई सुहागिनों की मांग सूनी हो गई थी. इसी आतंकी हमले मे भारतीय सेना ने अब ‘ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारतीय सेना ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सभी लोगो ने भारत माता की जय,भारतीय सेना जिंदाबाद नारों के साथ पटाखा छोर कर जश्न मनाया. कार्यक्रम मे रोहन मल्लिक, जीत कुमार, रधिया मल्लिक, पिंकी देवी, गंगाजली देवी, संजय रजक व अन्य लोग उपस्थित थे.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रूपेश कुमार

Post a comment