

मुजफ्फरपुर : अतिक्रमण मुक्त करने वाले ही अतिक्रमणकार्रियों की चपेट में : माईकिंग के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं : सीओ ने कहा - जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Apr-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी पुलिस को वाहन लेकर आने जाने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल अतिक्रमण की चपेट में खुद पुलिस वाले ही है, बताया गया की बेनीबाद ओपी पुलिस के द्वारा माइकिंग कर सभी को अतिक्रमण हटाने को कहा गया लेकिन लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे है, जिससे पुलिस को आने जाने में परेशानी हो रही है, साथ ही राहगीरों को भी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. क्योंकि सड़क किनारे लोगो ने अतिक्रमण कर के रखा है. पुलिस की माने तो इस संबंध में गायघाट अंचलाधिकारी और वरीय अधिकारिय को भी सूचना दी गई है.
आपको बता दें की बेनीबाद थाना या बेनीबाद बाजार से चार पहिया वाहन से NH पर जाने या आने के लिए पुलिस के साथ साथ राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पर रहा है, क्योंकि लोग सड़क पर ही भैंस/गाय बांध कर अतिक्रमण कर के रखे है. सबसे बड़ी बात ये है की बेनीबाद बाजार में सप्ताह में दो दिन सब्जी हाट लगाया जाता है, जिसमे आसपास के दर्जन भर गांवों से लोग सब्जी सहित अन्य सामान की खरीदारी करने आते है, हालाकि बाइक और पैदल आने वाले लोग किसी तरह आ जाते है लेकिन चार पहिया वाहनों को काफी घूम कर आना परता है खास कर अतिक्रमण वाले रास्ते से आने में परेशानी होती है. मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से चार पहिया वाहन लेकर लोग/पुलिस बेनीबाद -पिरौछा के रास्ते आते- जाते है.
*इस वजह से है परेशानी*
मिली जानकारी के अनुसार NH से बेनीबाद बाजार और थाना जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक द्वार का निर्माण किया जा रहा है जिस वजह से रास्ता अवरुद्ध है, इसी वजह से पिरौछा -बेनीबाद मार्ग से चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है लेकिन अतिक्रमणकारीयों के आगे सब बेवस दिखती है, हालाकि गायघाट अंचलाधिकारी की माने तो अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगो को बोल दिया गया है, जल्द ही जगह खाली करवा दिया जाएगा.
*समय पर घटनास्थल पर नही पहुंच पाती पुलिस*
मालूम हो की बेनीबाद ओपी दरभंगा- मुजफ्फरपुर का सीमावर्ती थाना है और आधा दर्जन से ज्यादा पंचायत इस ओपी क्षेत्र अंतर्गत आता है, लेकिन जब क्षेत्र से कोई अमजनता अपनी समस्या को लेकर बेनीबाद पुलिस से संपर्क करती है तो पुलिस सही समय पर नहीं पहुंच पाती है जिस वजह से पुलिस को आमजनो के आक्रोश का भी सामना करना परता है. हालाकि अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस ने माईकिंग के जरिए लोगो से अनुरोध भी किया लेकिन लोगो ने एक न सुनी, फिर संबंधित पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी फिर जिला के वरीय अधिकारी को भी इसकी सूचना दी लेकिन हाल अबतक वही है.
बेनीबाद ओपी पुलिस की माने तो अभी NH पर या क्षेत्र के किसी भी गांव या चौक चौराहों पर जाने के लिए NH के बगल से बेनीबाद- पिरौछा सड़क होते हुए जाना परता है, क्योंकि थाना और बेनीबाद बाजार में आने वाला मुख्य रास्ता पर द्वार का निर्माण हो रहा है जिस वजह से वो रास्ता बंद है. लेकिन बेनीबाद - पिरौछा मार्ग पर लोग सड़क किनारे ही जानवरो को बांध कर रखते है जिस वजह से पुलिस की वाहन को आने जाने में परेशानी होती है. अगर क्षेत्र से कही कोई कॉल आता है तो सड़क पर अतिक्रमण की वजह से घटनास्थल पर पहुंचे में देरी हो जाती है, जिस वजह से लोगो के आक्रोश का सामना करना पर रहा है, पुलिस की माने तो माईकिंग के जरिए लोगो को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए बोला गया है साथ ही संबंधित अधिकारी और पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
CO ने कहा जल्द हटेगा अतिक्रमण...
वही मामले में गायघाट अंचलाधिकारी राघवेंद्र कुमार राघवन ने कहा की बेनीबाद पुलिस के द्वारा सभी को अतिक्रमण हटाने को लेकर माईकिंग कर दी गई है, जल्द ही सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा. अतिक्रमण की वजह से वाहनों को आने जाने में परेशानी हो रही है.

Post a comment