मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की कारवाई: पांच कारोबारी गिरफ्तार, नकली शराब बनाने...




मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की करवाई, जहा एक आर्टिका गाड़ी और ट्रैक्टर से तकरीबन 40कार्टून विदेशी शराब पकड़ा गया. तस्करों ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए ईंट लोद ट्रैक्टर से शराब की तस्करी करते पकड़ा गया, मामले में उत्पाद विभाग ने पांच तस्करो को पकड़ा, गिरफ्तार सभी तस्कर के खिलाफ अवैध स्प्रिट से विदेशी नकली शराब बनाने एवं स्प्रिट के अवैध कारोबार के मामले में पूर्व से ही मामला दर्ज है.


उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सकरा थाना अंतर्गत चिकनौता चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच के क्रम में मुजफ्फरपुर नंबर के आर्टिका गाड़ी एवं सोनालिका कंपनी की ट्रैक्टर पर ईट के नीचे छुपा कर रखे गए करीब 40 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ. इस कांड में बिहार राज्य के अंतर जिला शराब करोवारी धारपुर मीनापुर के रामबाबू साहनी, मधुबन कांति के जितेंद्र राय, मोतीपुर थाना अंतर्गत पुरानी बाजार मोतीपुर के टुनटुन राय, कांटी के छोटे लाल कुमार तथा विजय छपरा के रितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्त पर अवैध स्प्रिट से विदेशी नकली शराब बनाने एवं स्प्रिट के अवैध कारोबार के मामले में पूर्व से ही अभियोग दर्ज है. यह गिरोह अन्य राज्यों से स्प्रिट का तस्करी करता है. कुछ दिन पूर्व मध्य निषेध टीम जमुई द्वारा जप्त किए गए दो ट्रैक्टर एवं 3320 लीटर स्पिरिट में मुख्य आरोपी टुनटुन राय था जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है सभी गिरफ्तार पांचो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा  हेतु अग्रसारित किया जा रहा है.


मुजफ्फरपुर ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment