

मुजफ्फरपुर : नाबालिक छात्रा से जबरन बनाया संबंध : किसी को बोलने पर जान से मारने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jun-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में 15 वर्षीय छात्रा के साथ जबरन संबंध बनाया. आरोपी ने पीड़िता छात्रा को किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दी. दरअसल पूरा मामला गायघाट थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव की है. हालाकि पुलिस ने तत्वरिता से कारवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी गायघाट का रहने वाला राजेश कुमार है. घटना को लेकर पीड़िता के मां ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई. जिसमे बताया गया है की आरोपी युवक से बेटी की मोबाइल पर बात चीत होती थी। इसको लेकर काफी समझाया भी गया था। लेकिन, युवक नही माना। साथ ही बेटी को भी बात करने से मना किया था। इसी बीच 31 मई की रात में परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे। अगले सुबह 1 जून को जब घर के लोग उठे तो बेटी घर में नही थी। उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। काफी खोजबीन करने के बाद बेटी गायघाट ब्लॉक के पास मिली। उससे पूछताछ किए। बेटी ने बताया की आरोपी राजेश गलत नीयत से भगाकर ले गया था। कुछ दिन पहले आरोपी ने जबरन दो बार शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी ने धमकी दिया की केस मुकदमा नही करना। साथ ही किसी को बताना नही। किसी को बताई तो तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। यह सुनकर परिवार के लोग दंग रह गए। जिसके बाद मामले की एफआईआर थाने में दर्ज कराई है। वही, मामले में थानेदार मोनू कुमार ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Post a comment