

मुजफ्फरपुर: गायघाट पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 10-May-2023
- Views
ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: जिले के गायघाट पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले के फरार नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि गायघाट थाना कांड संख्या 167/21 मामले में फरार चल रहे महमदपुरा सुरा गांव के भूल्ला कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है।इस अभियान के तहत गायघाट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे सुरा गांव निवासी भूल्ला कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी.

Post a comment