

मुजफ्फरपुर : गायघाट पुलिस अलग अलग मामलो में तीन लोगो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jan-2023
- Views
रिपोर्ट/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाने की पुलिस ने क्षेत्र से अलग अलग मामले में तीन लोगो को धरदबोचा. बताया गया की पहले शराब मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई जबकि छेड़छाड़ मामले में एक व्यक्ति और मारपीट मामले में एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताया गया की गायघाट थाना क्षेत्र के तकरीबन तीन अलग अलग जगहों से पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस पुरे मामले में गायघाट थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व लोमा गांव से पिकप लोड पांच सौ विदेशी शराब की बोतल बरामद किया गया था। इस मामले मे कमरथु गांव के संतोष कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं रामनगर से छेड़छाड़ मामले के एक आरोपी मो तजमुल को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लक्ष्मण नगर से मारपीट मामले में फरार चल रहे नीतीश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की विभिन्न मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Post a comment