

मुजफ्फरपुर : 77वां रामजानकी विवाहोत्सव कार्यक्रम का भव्य समापन
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jan-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड के कांटा गांव में भारतीय ग्रामीण लोक कला केंद्र संस्थान के तत्वावधान में चला आ रहा तीन दिवसीय रामजानकी विवाहोत्सव समारोह का समापन किया गया. समापन के मौके पर जन चेतना लोक कला संस्कृति पटना के कलाकारों द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति से समां बंध गया। सामाजिक कुरीतियां बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम, कन्या भ्रूणहत्या, नशा से होने वाली हानि को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया, जिसका श्रोताओं ने आनंदित होकर सुना व समझा. अंशुमान शेखर और शिवानी झा रामजानकी विवाह गीत सुनकर दर्शक भाव विभोर होते रहे. अंत में राम कलेवा प्रकरण का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम का मंच संचालन रामनरेश ठाकुर व व्यवस्था रामशंकर ठाकुर ने की.
मौके पर रामशंकर ठाकुर, भाग्यनारायण चौधरी, शिक्षक राम प्रहलाद मिश्र, दीपक कुमार उर्फ बउआ, बाबुल, अवधेश ठाकुर, आलोक आदि मौजूद रहे.

Post a comment