मुजफ्फरपुर : 18 वें दिन भी अनशन जारी, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, कल उतरेंगे सड़क पर


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को लोक चेतना दल के द्वारा 11 सूत्री मांग को लेकर जारी अनशन जो की 18 दिन से चला आ रहा है इसके समर्थन में पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय परिसर में हवन कार्यक्रम के लिए धरना स्थल से आयुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए आयुक्त कार्यालय परिसर में पहुंचे।  पहुंचने के क्रम में जिला प्रशासन और बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। शकिन्द्र कुमार यादव ने कहा कि 18 दिन होने के बाद भी डीएम द्वारा कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा अफसरशाही हावी है। पदाधिकारी एसी चेम्बर से बाहर निकलते ही नहीं है जिस कारण गरीबों की परेशानी बढ़ रही है। इसी बीच आयुक्त महोदय के द्वारा प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया जसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से मिलकर सभी मांगों को बताया, प्रमंडलीय  आयुक्त ने सभी मामले सथानीय स्तर होने पर गंभीरता से लिया तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर तुरत कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से बात की जाएगी और उन्होंने तुरंत आदेश दिया और  प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आज का हवन कार्यक्रम स्थापित करें कार्रवाई की जाएगी।  उनके आश्वासन को मानकर प्रतिनिधिमंडल ने हवन कार्यक्रम को स्थगित कर पुनः धरना स्थल पर पहुंचे। लोक चेतना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि फिलहाल उनके आश्वासन को माना गया है अगर कुछ मामलों में त्वरित कार्रवाई नहीं होती है तो कल के प्रस्तावित कार्यक्रम "जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट और सड़क जाम करने के कार्यक्रम को कल किया जाएगा। धनवंती देवी ने कहा कि आज अनशन के 18 दिन बीत चुके हैं परंतु जिलाधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना उपलब्ध नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है और ब्रिटिश शासन की बू आ रही है। आनंद कुमार झा ने कहा कि कल जो प्रस्तावित कार्यक्रम है उसको किया जाएगा इस मौके पर उमेश,  मिथलेश देवी, जुबेदा खातून, मोहम्मद इस्माइल, किरण देवी आनंद कुमार झा, इंदिरा देवी,  मो. शाहिद, सुनील कुमार राम, नितेश कुमार ,राकेश चौधरी, आनंद कुमार झा ,शकीला खातून, सलमा खातून, किरण देवी, रूबी खातून, हुस्ना खातून, शीला देवी,  चंदा देवी, मिथलेश देवी आदि लोग उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment