मुजफ्फरपुर : प्रभारी डीएम सह डीडीसी और एसएसपी ने EVM/VVPAT वेयरहाउस का किया निरीक्षण


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मंगलवार को डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर आशुतोष द्विवेदी, वरीय पुलिस अधीक्षक, राकेश कुमार तथा धीरज कुमार, स्टेट नोडल ऑफिसर, ईवीएम द्वारा सिकंदरपुर तथा कोषागार स्थित evm/vvpat वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया.


ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के आलोक में ज़िले के evm/vvpat वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया जाता है.


उक्त निरीक्षण के क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने evm/vvpat के रख- रखाव एवं वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया एवं मौके पर उपस्थित ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्यप्रिय कुमार एवं evm वेयरहाउस के नोडल पदाधिकारी विनीत कुमार, सहायक नोडल पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी, सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन, भूलन प्रसाद, अग्निशमन अधिकारी,  त्रिलोकी नाथ को कई आवश्यक निर्देश दिए.


उक्त निरीक्षण के दौरान ज़िले के विभिन्न मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव यथा मनोज कुमार, भारतीय जनता पार्टी, राहुल यादव, राजद, अब्दुल गफूर, सीपीआई, बृजनंदन , एनसीपी, अरविंद कुमार मुकुल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा देवेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक, राजेश, कमल नयन, बैजनाथ, सभी मास्टर ट्रेनर्स , तथा नाजिर , जिला निर्वाचन कार्यालय, संजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे.

  

Related Articles

Post a comment