

मुजफ्फरपुर : जन अधिकार पार्टी बिजली, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे पर जल्द बड़ा आंदोलन करेगी : जाप
- by Raushan Pratyek Media
- 19-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव करजा के महमदपुर खाजे पहुंच विगत दिनों सूरज कुमार की हत्या कर दी गई थी जिनके परिजनों से उन्होंने मुलाकात किया. मौजूद ग्रामीणों से एवम परिजनों से घटना की जानकारी लिया एवम पुनः एसएसपी एवम डीएसपी से फोन कर मामले पर कठोर कारवाई एवम गिरफ्तारी की मांग उन्होंने किया.
प्रशासन ने प्रथम दृश्या प्रेम प्रसंग का मान रही है साथ ही अविलंब कारवाई का भरोसा दिलाया. पप्पू यादव ने मेडिकल सुप्रीटेंडेंट से भी पोस्टमार्टम की पुनः गहन समीक्षा की मांग किया। वहीं परिजनों के दोनो पुत्री की शादी में पचास पचास हजार के आर्थिक सहायता का भरोसा एवम न्याय दिलाने का भरोसा दिया। वहीं जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा की नित्यदिन ऐसी घटनाएं हमे शर्मशार और निराश करती है ऐसी घटनाएं लगातार प्रशासन की नाकामी का नतीजा है जन अधिकार पार्टी बिजली, स्वास्थ्य एवम सुरक्षा के मुद्दे पर जल्द बड़ा आंदोलन करेगी। इस कार्यक्रम में सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार,महासचिव रानू शंकर,रजनीश कुमार,नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा समेत क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे.

Post a comment