मुजफ्फरपुर : बेनीबाद और गायघाट थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार : अबतक इतने मामले है लंबित


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : बिहार में सबसे ज्यादा अपराधिक मामले भूमि विवाद संबंधित ही देखने को मिल रहा है, इसको लेकर सूबे की सरकार ने प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में अंचल और थाना की मौजूदगी में जमीनी संबंधित मामलो के निपटारा हेतु जनता दरबार का अयोजन किया है, इसी करी में गायघाट और बेनीबाद थाना में जनता दरबार का अयोजन किया गया. जिसमे अंचलाधिकारी राघवेंद्र कुमार राघवन, आरओ अशोक कुमार सहित अन्य अंचल कर्मी उपस्थित रहे.


गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार और अंचल कर्मी की मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया, वही बेनीबाद ओपी में भी ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार और अंचल कर्मी की मौजूदगी में जनता दरबार का अयोजन किया गया. आज एक नए मामले आए जबकि पूर्व से कई मामले लंबित है.


वही अंचल कर्मी ने बताया की आज एक नए मामले सामने आए है जिसको की संबंधित पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है जबकि पूर्व से सात मामले लंबित है जिसे जल्द ही निपटारा कर लिया जाएगा.

  

Related Articles

Post a comment