

मुजफ्फरपुर जाप ने वन विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा - सभी प्रखंडों में लगातार अवैध लकड़ी मिलो का हो रहा है संचालन
- by Raushan Pratyek Media
- 29-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : सोमवार को जन अधिकार पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला वन विभाग कार्यालय पहुंचकर जिला वन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा कि पूरे मुजफ्फरपुर जिले में सभी प्रखंडों में लगातार अवैध लकड़ी मिलो का संचालन किया जा रहा है जिसके 22 मिलो की सूची जिला वन पदाधिकारी को समर्पित किया गया है साथ में जिला वन पदाधिकारी से मिलकर पिछले वर्ष $10 टेलर से अधिक लकड़ी जो गोबरसही और डूमरी के आरा मिल से जप्त किया गया है जिसमें सागवान,सखुआ,गमहार,सीसम के लाखों की लकड़ी जप्त की गई थी जिसे पूर्व पदाधिकारी अभिषेक कुमार के द्वारा वहां से गायब करा कर अवैध तरीके से बेच दिया गया जब इस पूरे मामले पर जांच गठित की गई जो पिछले 1 वर्ष से जारी है और पूरे मामले पर लीपापोती साथ में बाहर से लकड़ी मंगा कर वहां डालकर खानापूर्ति का असफल प्रयास किया जा रहा है दूसरी तरफ वाहन निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर इस प्रकार की घटनाएं की जा रही है यह एक गंभीर विषय है जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई की मांग करती है वही पूरे प्रकरण को लेकर जन अधिकार पार्टी मुजफ्फरपुर जल्द ही जिला बल पदाधिकारी के कार्यालय का व्यापक घेराव करेगी एवं कार्रवाई की मांग करेगी. इस प्रतिनिधिमंडल में जाप सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार एवं नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन शामिल रहे।

Post a comment