

मुजफ्फरपुर : गरीब परिवारों को नाजायज तरीके से घर उजाड़ने के खिलाफ लोक चेतना दल ने किया धरना प्रदर्शन
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Feb-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : गोबरसही पोखर स्थित गरीब परिवारों को नाजायज तरीके से घर उजाड़ने के खिलाफ लोक चेतना दल के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य मांग जिले में जल जीवन हरियाली के तहत गरीब भूमिहीन परिवारों का घर उजारा जा रहा है वह भी बिना कोई नोटिस के जो सरासर नाजायज है इस तरह भ्रष्टाचार के चरम सीमा पर होने के कारण इस तरह की घटनाएं घट रही हैं क्योंकि वहीं पर पैसे वाले घर को नहीं उजाड़ा गया है इस तरह मुसहरी सीओ एवं कुढ़नी सीओ के खिलाफ कार्रवाई किया जाए एवं उनके संपत्ति का जांच किया जाए आदि मांगों की पूर्ति के लिए एक दिवसीय धरना दिया गया मुख्य रूप से रंजीत कुमार निषाद अशोक पासवान विनय दास धनवंती देवी अनीता देवी संजीव कुमार झा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Post a comment