मुजफ्फरपुर : युवा उत्सव 2023 की तैयारियों से संबंधित की गई बैठक




Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित किए जाने वाले युवा उत्सव 2023 की तैयारियों से संबंधित बैठक का आयोजन जिला समाहरणालय सभागार मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता आशुतोष द्विवेदी प्रभारी जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा की गई. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए. बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर कार्यक्रम से संबंधित जानकारी समिति सदस्यों को उपलब्ध कराई गई। यह कार्यक्रम 27 मई 2023 को रामेश्वर महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता का थीम पंच प्रण है जिसमें विकसित भारत का निर्माण,गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों का कर्तव्य विषय  है. यह प्रतियोगिता विभिन्न विधाओं में आयोजित किया जाएगा जिसमें  कविता लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता , सांस्कृतिक लोक समूह नृत्य प्रतियोगिता रखी गई है.  इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिले के स्थाई निवासी जिनकी आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष है भाग ले सकते है.


 प्रतियोगिता में पंजीकरण करने की आखिरी तिथि 20 मई 2023 रखी गई है।  इच्छुक प्रतिभागी जिला युवा अधिकारी कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर से आवेदन प्राप्त करते हुए पंजीकरण कर सकते हैं. इस पकार्यक्रम में जीविका, आईसीडीएस, डीआरसीसी, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि विभिन्न विभागों के द्वारा कई आकर्षक स्टॉल भी लगाए जाएंगे ।

बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, डीपीएम जीविका एवं अन्य वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

  

Related Articles

Post a comment