

मुजफ्फरपुर : सांसद अजय निषाद ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी किया साझा
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jun-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर "संपर्क से समर्थन" कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भाजपा सांसद अजय निषाद मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के गायघाट विधानसभा अन्तर्गत दिहिला पटशर्मा पंचायत के मनीपुर भुसरा पहुंचे, जहा बताया गया की सुजनी कला के क्षेत्र में खामोशी से काम कर रही मातृशक्ति ने इस कला को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला दी. इस कला को आगे बढ़ाने में दिन रात लगी इन माताओं और बहनों के साथ बैठक कर मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां साझा की एवं सुजनी कला को बढ़ावा देने के साथ इसके मार्ग में आ रही हर वधाओं को दूर करने के लिए भी विस्तार पूर्वक चर्चा कि.
इस कार्यक्रम में बीजेपी बिहार महामंत्री बेबी कुमारी, भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, कार्यक्रम संयोजक जय शंकर सिंह, पूर्व मुखिया शशि भूषण कुँवर, युवा नेता आदित्या सिंह, के साथ संजू देवी एवं रीना देवी अपनी टीम के साथ मौजूद रही.

Post a comment