मुजफ्फरपुर : गायघाट में आईडीए अभियान के तहत लोगो को खिलाई जायेगी दवा



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : 10 फरवरी यानी शुक्रवार से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन के तहत आइडीए अभियान की शुरुआत की गई. आशा के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में फाइलेरिया रोधी दवा लोगों के घर -घर जाकर खिलाई जाएगी. 


बता दें की गायघाट के सभी पंचायतों में इस अभियान को सफल बनाने हेतु तकरीबन 109 टीम बनाए गए है जिसमे की नियुक्त किए हुए 218 लोग घर घर जाकर लोगो को दवा की खुराक देंगे. 


बताया गया की तीन दवा आइवरमेक्टिन, डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली लोगो दी जाएगी। जिसमें आइवरमेक्टिन की गोली को पांच वर्ष और हाईट के अनुसार ही लोगों को खिलाई जाएगी। वहीं डीईसी की गोली उम्र के अनुसार दी जाएगी, जबकि एल्बेंडाजोल की एक ही गोली लोगों को दी जाएगी.


गायघाट पीएचसी ऑपरेटर मुकेश कुमार झा ने बताया की सभी पंचायतों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवा की खुराक के लिए आशा घर घर जाकर लोगो को खुराक देगी. जिसकी शुरुआत शुक्रवार से की गई है.


पीएचसी मैनेजर ओबेद अंसारी ने बताया की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत आज से की गई जो की 14 दिनों तक चलेगी.


पीएचसी प्रभारी डॉ डीएन दीपक ने बताया की कुल 14 दिनों के इस अभियान में 12 दिन दवा खिलाई जाएगी। वहीं सातवें और चौंदवे दिन छूटे हुए लोगों को दवा की खुराक खिलाई जाएगी. प्रखंड में 109 टीम सभी पंचायतों में लगाया गया है. एक टीम में दो लोग लगाए गए है. इसके अलावा गंभीर रोगी, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी.

  

Related Articles

Post a comment