मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे शातिर अपराधी को हथियार के साथ दबोचा



Reporter/ Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ धरदबोचा, बताया गया की गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से भी कई अपराधिक इतिहास रहा है. बता दें की बोचहा थाना पुलिस को मिली ये सफलता.


बताया गया की बोचहा थाना पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम खौर चौक के समीप कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही बोचहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने दलबल के साथ उक्त स्थान पर कारवाई हेतु पहुंचा, जहा पुलिस को आता देख तीन अपराधकर्मी मौके से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से एक अपराधी को पकड़ा गया, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के रितेश कुमार उर्फ नीतीश कुमार के रूप में हुई है. जिसके ऊपर पूर्व से भी कई मामले दर्ज है, वही फरार दो अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है. वही गिरफ्तार शातिर बदमाश के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया गया. एडिशनल एसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

  

Related Articles

Post a comment