पैक्स चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस अलर्ट पर - NH 57 पर सघन वाहन जांच..


मुजफ्फरपुर : बिहार में उपचुनाव का दौड़ समाप्त होते ही पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, वही मुजफ्फरपुर में भी पहले चरण में कई प्रखंडों में 26 को मतदान होना है, ऐसे में जहा प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है वही पुलिसिया एक्शन भी अब देखने को मिल रहा है. इसी करी में मुजफ्फरपुर दरभंगा का सीमावर्ती थाना बेनीबाद थाना की पुलिस ने देर रात तक NH 57 पर चलाया सघन वाहन जांच अभियान.


आपको बता दें की पैक्स चुनाव मुजफ्फरपुर के कटरा, औराई, बोचहा और गायघाट में पहले चरण यानी 26नवंबर को होना है, इसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है, क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है.


बता दूं की वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में देर रात तक NH 57स्थित बेनीबाद चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमे वाहनों की डिक्की और सामानों की जांच की गई. साथ ही बेनीबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रात्रि गशती भी तेज कर दी गई है, ताकि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था - शांति व्यवस्था बनी रहे.


बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बेनीबाद चौक स्थित नेशनल हाईवे पर वाहनों की जांच की गई ताकि विधि व्यवस्था बनी रही. वही पैक्स चुनाव को लेकर लगातार गशती दल क्षेत्र का भ्रमण कर रही है, साथ ही फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण और भयमुक्त में चुनाव सम्पन्न करने को लेकर पुलिस नजर बनाए हुई है.


मुजफ्फरपुर ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment