

मुजफ्फरपुर : BJP 2024 चुनाव की तैयारी की शुरू : मुजफ्फरपुर के सभी विधानसभा के लिए प्रभारी पदाधिकारी और कार्यक्रम प्रभारी किए गए नियुक्त
- by Raushan Pratyek Media
- 08-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बीते दिनों भाजपा के संपन्न हुए कार्यक्रम की समीक्षा एवं अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक मजबूती पर विमर्श को लेकर रविवार को स्थानीय जिला कार्यालय के अतिथि सभागार में आयोजित पदाधिकारी बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने सभी विधानसभा में बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती एवं कार्यक्रम की सफलता को विधानसभा प्रभारी एवं कार्यक्रम प्रभारी के साथ मोर्चा प्रभारियों की घोषणा करते हुए उम्मीद जताया कि इन सभी के सहयोग एवं प्रयास से संगठन को धार मिलेगी और संगठन पहले से भी ज्यादा गतिशील बनेगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि
जिले के पदाधिकारियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी कार्यकर्ताओ को विधानसभावार संगठन के शेष सभी कार्यों को पूर्ण कराने की जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी दायित्ववान कार्यकर्ता आज से ही जिले के दोनों लोकसभा एवं 11 विधानसभा में भाजपा के विजय को सुनिश्चित करने हेतु जुट जाएं. और उसकी पूरी कार्ययोजना तैयार करें कि कैसे विजय का मार्ग प्रशस्त होगा.
उन्होंने 12 मई तक सभी मोर्चा का गठन, 14 मई तक मंडलों का गठन की अनिवार्यता पर बल देते हुए 15 मई से बूथ गठन हेतु मंडल प्रवास कार्यक्रम को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।
*इन्हें मिला प्रभार*
*गायघाट*
विधान सभा प्रभारी
राजीव कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी अमित कुमार शर्मा
*औराई*
विधानसभा प्रभारी
उमेश पाण्डेय एवं कार्यक्रम प्रभारी रामश्रेष्ठ सहनी
*मीनापुर*
विधानसभा प्रभारी
प्रभु कुशवाहा एवं कार्यक्रम प्रभारी केदार सहनी
*बोचहां*
विधानसभा प्रभारी
विश्वेश्वर प्रसाद शंभु एवं कार्यक्रम प्रभारी नंदकिशोर पासवान
*सकरा*
विधानसभा प्रभारी
अंकज कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी रामबालक शर्मा
*कुढ़नी*
विधानसभा प्रभारी
मनीष कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी रंजन कुमार मिश्रा
*नगर*
विधानसभा प्रभारी
पवन दुबे एवं कार्यक्रम प्रभारी
सत्य प्रकाश भारद्वाज
*कांटी*
विधानसभा प्रभारी
धर्मेंद्र शाहु एवं कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार पिन्टु
*बरूराज*
विधानसभा प्रभारी
राजकुमार साह एवं कार्यक्रम प्रभारी विजय तिवारी
*पारू*
विधानसभा प्रभारी
उपेंद्र पासवान एवं कार्यक्रम प्रभारी सर्वेश पटेल
*साहेबगंज*
विधानसभा प्रभारी
रामनरेश मालाकार एवं कार्यक्रम प्रभारी ललित गुप्ता को बनाया गया।
*मोर्चा प्रभारी में*
*युवा मोर्चा* रविरंजन शुक्ला टींकू, *महिला मोर्चा* डाo रागीनी रानी, *अतिपिछड़ा मोर्चा* आलोक कुमार राजा, *अनुसूचित जाति मोर्चा* रामेश्वर पासवान एवं *अल्पसंख्यक मोर्चा* का प्रभारी संतोष साहेब को बनाया गया.

Post a comment