

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली दरभंगा रेलवे स्टेशन अपहृत बच्चा बरामद:-SP कुमार आशीष
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jun-2023
- Views
मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली आपको बता दें कि पिछले दिनों तौकीर आलम पिता मो० अबुल हसन, सा० गीदरगंज, पोस्ट मदना, थाना
अंधराठाढ़ी जिला मधुबनी अपने सभी परिवार एवं रिश्तेदारो के साथ दरभंगा रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने के लिए दरभंगा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म- 02 पर गाड़ी सं०-15236 का प्रतिक्षा कर रहे थे।समय करीब 3:30 बजे उनका
बच्चा अदनान, उम्र-04 वर्ष लापाता हो गया।जिस संबंध में तौकीर आलम के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर
दरभंगा रेल थाना कांड सं0-78/ 23, दिनांक-20.05.2023, धारा-363/365 भा0द0वि0 विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया
गया।स्टेशन पर खोज–बिन एवं सी०सी०टी०मी० फुटेज से बच्चा गायब होने का साक्ष्य नहीं मिला।
अग्रतर अनुसंधान के क्रम में सी०आई०जी० प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार तथा गुप्तचर तैनात किया गया।
दिनांक- 11.06.2023 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना दिया गया कि एक अनजान बच्चा सा०
सारामहलपुर, वार्ड सं0-05, थाना सदर, जिला दरभंगा में देखा जा रहा है।उक्त सूचना पर रेल पुलिस स्थानीय प्रशासन के सहायोग से उक्त स्थान पर बच्चे को खोज–बिन करने पर पता चला कि देवकी देवी, पति स्व० रामप्रसाद पासवान, सा० सारामहलपुर, वार्ड सं0-05,
थाना सदर, जिला दरभंगा जो उक्त बच्चा को करीब 20-22 दिनों से अपने पास रखे हुई है। उक्त अपहृत बच्च को बमरामद कर सही सलामत तौकीर आलम को सौपा गया, तथा अनुसंधान में आये साक्ष्यों के आधार पर कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त देवकी देवी, पति स्व० रामप्रसाद पासवान, सा० सारामहलपुर, वार्ड सं0-05, थाना सदर, जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।।

Post a comment