मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने दो शातिर को अपराध की योजना बनाते धरदबोचा



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : मंगलवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से मालीपुर के तरफ असामाजिक तत्व की निगरानी को लेकर छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे है, सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर- मोतिहारी रेलखंड रेलवे ट्रैक के उत्तर और कब्रिस्तान के दीवार से दक्षिण झाड़ी में छिपकर अपराध की योजना बना रहे थे, करवाई करते हुए दोनो को पकड़ा गया जब उसकी तलाशी ली गई तो कई सामान बरामद किया गया.


बताया गया की दोनों की पहचान मोहम्मद नौशाद उम्र 24 वर्ष पिता मोहम्मद सलीम ग्राम ब्रह्मपुरा गफूर बस्ती वार्ड नंबर 6 थाना ब्रह्मपुरा जिला मुजफ्फरपुर और मोहम्मद साबिर उम्र 25 वर्ष पिता मोहम्मद बाबू ग्राम ब्रह्मपुरा गफूर बस्ती वार्ड नंबर 6 थाना ब्रह्मपुरा जिला मुजफ्फरपुर निवासी के रूप में हुई है. साथ ही उनके पास से एक मोबाइल 10 पीस एटईभआन टेबलेट ₹80 नगद दो ब्लेड का टुकड़ा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. वही मामले में रेल थाना मुजफ्फरपुर कांड संख्या 140/23 दिनांक 08.05.23 धारा 401/414 भा०द०वि० एवं 22 (a) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दर्ज किया गया अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मुजफ्फरपुर रेल थानाध्यक्ष ने दी जानकारी.

  

Related Articles

Post a comment