

मुजफ्फरपुर : दूल्हे के भाई को शादी में शराब पीकर नाचना पड़ा महंगा : पहुंच गया जेल
- by Raushan Pratyek Media
- 30-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिले में दूल्हे के भाई को शादी में शराब पीकर डांस करना भारी पड़ गया और शादी से लौटने के बाद वह अब सीधे जेल पहुंच गया. मामला साहेबगंज का हैं जहाँ सुबह सुबह उत्पाद पुलिस ने उसे नशे में धुत्त पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार युवक मोतीपुर निवासी विजय कुमार सहनी है। विजय एक दिन पहले अपने सगे भाई की शादी में शराब पीकर बारात पहुंचा था, जब वहां से लौटा तब उत्पाद की टीम ने उसे पकड़ लिया फिर कोर्ट में पेशी करवा जेल भेज दिया.
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन अवैध रूप से लोग कहीं ना कहीं से शराब पी रहे हैं जिससे समय-समय पर मध निषेध एवं पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर उन्हें पकड़ा जा रहा है । इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है.

Post a comment