मुजफ्फरपुर के लाल ने छोटी उम्र में किया धमाल : IIT कानपुर से ब्लॉक चेन की पढ़ाई कर बने दुनिया के सबसे कम उम्र के एक्सपर्ट


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर का इस लाल में कम उम्र में कर दिया कमला. आपको बता दें की दुनिया भर मे यंगेस्ट सी०ई०ओ० के नाम से चर्चित सूर्य़ांश 10वीं के पढाई के साथ ही IIT कानपुर से पूरी की ब्लॉक चेन की पढ़ाई कर बने दुनिया के सबसे कम उम्र के एक्सपर्ट.


सूर्यांश बताते हैं कि आजकल पूरे विश्व में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी छाया हुआ है. ऐसे में इससे जुड़ी पढ़ाई और ट्रेनिंग बेहद महत्वपूर्ण है. सूर्यांश कहते हैं उन्होंने इसी सोच के साथ आईआईटी से ब्लॉक चेन एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट कोर्स किया है. 


मुजफ्फरपुर के अम्मा गांव के रहने वाले सूर्यांश महज 14 साल के हैं. सूर्यांश ने इसी उम्र में आईआईटी कानपुर तक का सफर तय कर लिया है. दरअसल, सूर्यांश ने ब्लॉक चेन एक्सपर्ट का कोर्स आईआईटी कानपुर से किया है. इस कोर्स को महज 14 साल की उम्र में पूरा करने वाले वह एकमात्र छात्र है. सूर्यांश बताते हैं कि ब्लॉक चेन की पढ़ाई क्रिप्टो करेंसी से संबंधित है. भारत में क्रिप्टो करेंसी के वर्तमान और भविष्य को लेकर इस ब्लॉक चेन की पढ़ाई बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है.



सूर्यांश कहते हैं कि आईआईटी द्वारा एक सर्टिफिकेट कोर्स चलाया जाता है. जिसकी पढ़ाई करने वाले लोगों को ब्लॉक चेन एक्सपर्ट कहा जाता है. ब्लॉक चेन एक्सपर्ट बायनरी करेंसी पर काम करते हैं. वे बताते हैं कि आजकल पूरे विश्व में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी छाया हुआ है. ऐसे में इससे जुड़ी पढ़ाई और ट्रेनिंग बेहद महत्वपूर्ण है. सूर्यांश कहते हैं उन्होंने इसी सोच के साथ आईआईटी से ब्लॉक चेन एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट कोर्स किया है. इसके साथ ही वे विश्व के सबसे कम उम्र के ब्लॉक चेन एक्सपर्ट बन गए हैं.


10वीं में रहते ही की यह पढ़ाई पूरी:-

सूर्यांश ने बताया कि यह कोर्स मूल रूप से पीजी डिप्लोमा है. जिसे आम तौर पर ग्रेजुएट लोग ही कर सकते हैं. वे कहते हैं कि उन्हें ब्लॉक चेन के बारे में सीखना था, इसलिए उन्होंने आईआईटी कानपुर से स्पेशल रिक्वेस्ट किया और अपनी एलिजिबिलिटी दिखाई. इसके बाद आईआईटी ने इस कोर्स के लिए ग्रेजुएट लोगों के अलावा साधारण प्रोफेशनल लोगों हेतू भी एक कोर्स बताया. इस कारण उनका भी एडमिशन ब्लॉक चेन एक्सपर्ट के तौर पर हो सका.


छोटी उम्र में बड़ा धमाल

सूर्यांश बताते हैं कि इस कोर्स के दौरान उनके साथ पढ़ने वाले तमाम लोग ग्रेजुएट थे या फिर बड़े बिजनेसमैन या फिर आई०आई०टीयन. आपको बता दें कि कई कंपनी चलाने के कारण सूर्यांश को देश के सबसे कम उम्र के बिजनेसमैन के तौर पर भी पहचान हासिल है.सूर्य़ांश का चयन देश की प्रमुख शो "शार्क टैंक ईण्डिया" हेतू भी हुआ था,साथ ही आई०आई०आई०टी० रांची ,अमिटी यूनीवर्सीटी,एल०एस० कालेज आदि मे स्पीकर के तौर पर भी इसी उम्र मे बुलाए जा चुके हैं

  

Related Articles

Post a comment