मेरा पहला वोट, देश के लिए अभियान की तैयारियों में जुटी मुजफ्फरपुर : निर्वाचन आयोग और शिक्षा मंत्रालय ने तैयारियों की समीक्षा



ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 युवा निर्वाचकों के लिए (मेरा पहला वोट, देश के लिए) अभियान की तैयारियों की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से निर्वाचन आयोग तथा शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया। इस अभियान के सफल संचालन हेतु सरकार द्वारा निदेश भी दिये गये हैं। अपर मुख्य सचिव के॰के॰ पाठक तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच॰आर॰ श्रीनिवास ने संयुक्त बैठक कर जिलों के सभी निर्वाची एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में निदेश दिये, जिसमें जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक, रजिस्टार, स्वीप के नोडल पदाधिकारी, ए.ई.आर.ओ., ई.आर.ओ. इसमें उपस्थित रहे. निदेश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी युवा विशेषकर महिला मतदाताओं को निर्वाचक सूची में जोड़े और मतदान के लिए प्रेरित करें, इसके लिए प्रत्येक महाविद्यालय में स्वीप गतिविधि चलायें. मतदाता जागरूकता हेतु महाविद्यालयों में जाकर उन्हें मेरा पहला वोट देश के लिए मंत्र का प्रचार-प्रसार करें। पहली बार जुड़े न्यू वोटर को मतदान के लिए मोटिवेट करें। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। स्वीप के नोडल पदाधिकारी अर्चना कुमारी, चाॅदनी सिंह उपस्थित रही.


 इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, एल.एस. काॅलेज के प्राचार्य ओम प्रकाश राय, रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य अभय सिंह, आर.बी.बी.एम. काॅलेज की प्राचार्य ममता रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार आदि उपस्थित थें.

  

Related Articles

Post a comment