

भाजपा रामदयालु नगर मंडल के द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का अयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Oct-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज 1अक्टूबर को भाजपा रामदयालु नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा क्लब रोड में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान चलाया गया.
मंडल उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद पुनीता देवी के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई के इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया ।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने इसी क्लब रोड में कई दिन विश्राम किया था और इसी कुआ के पानी से महात्मा गांधी स्नान किया करते थे.
यहाँ स्थित इस भवन में महात्मा गांधी विश्राम किया करते थे ।
इस भवन व इसके आसपास के इलाके की साफ- सफाई महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है । इस अवसर पर भाजपा के नेताओं ने महात्मा गांधी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल महामंत्री रंजन कुमार ओझा ने की. इस अभियान में शामिल सभी सफाई कर्मी को ओझा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अभियान में जिला मीडिया प्रभारी राकेश पटेल , रोहित कुमार , महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह , समाजसेवी रोहित कुमार (मिंटू) , ललन कुमार , प्रोफेसर बिददू शेखर सिंह , एडवोकेट रमा रंजन सिंह , दिनेश चौधरी , आकाश गुप्ता , संजय कुमार सिंह , रवि साह , मुकेश पासवान , अंचल निरीक्षक श्याम नंदन प्रसाद , वार्ड निरीक्षण अंकित कुमार एवं नगर निगम सफाई कर्मी शामिल रहे.

Post a comment