

नवीन ने कड़ाके की ठंड में गंगा समग्र ने लिट्टी चोखा का लगाया भंडारा
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jan-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत महात्मा गाँधी की याद में बना गाँधी ग्राम बारीनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए गंगा समग्र काढ़ागोला की ओर से लिट्टी चोखा का भण्डारा नवीन चौधरी के आवास पर लगाया गया . अलाव की व्यवस्था के साथ एक हजार लिट्टी गोयठा की आग में सेंक कर बनाया गया . लोग बडे हीं चाव के साथ आग की सेक मे बनी लिट्टी का भरपूर स्वाद लिया . मौके पर नवीन चौधरी बाबा, मनोज साह, जीवछ गुप्ता, राजकुमार साह, मन्नू साह,संजू राय, बिपिन भगत,नवीन साह,उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, कुमोद कुमार,डूमर मुखिया मनीष ठाकुर, अमरजीत सिंह, रवि सिंह, धीरज चौधरी,रोशन कुमार आदि ने चखा लिट्टी चोखा . खूब आनंद लेकर लोगों ने ठंड में आग की तपन के साथ लिट्टी खाया .

Post a comment