

नवगछिया पुलिस द्वारा व्यवसायी हत्या कांड का त्वरित उद्भेदन घटना के मुख्य आरोपी सहित शुटर एवं मास्टर माइंड सहित 4 गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-May-2025
- Views
दिनांक-04.05.2025 की रात्रि नवगछिया थाना अन्तर्गत नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी में स्थानीय किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता को एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया था।
इस संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या-145/25 दिनांक-05.05.2025 घारा 103 (1)/61 (2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया।
कांड की गंभीरता एवं सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के दिशा-निर्देश व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया। उक्त एस०आई०टी० के द्वारा इस कांड का त्वरित एवं सफल उदभेदन किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त आरोपी / शूटर मुकेश झा एवं मुख्य षडयंत्रकर्त्ता विपिन गुप्ता (मृतक का भाई) सहित कांड में संलिप्त सभी 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इस कांड का उदभेदन काफी चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि अपराधी अज्ञात नकाबपोश थे। गठित टीम द्वारा 100 से अधिक CCTV फुटेज का निरंतर अवलोकन, मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल शूटर अपराधी की पहचान मुकेश झा पे०-जागेश्वर झा साकिन-तेतरी थाना-नवगछिया जिला भागलपुर के रूप में हुई।
अब तक के अनुसंधान से इस घटना में मृतक के करीबी रिश्तेदारों / व्यक्तियों की संलिप्तता प्रकाश में आयी है। प्रथम दृष्ट्या घटना का कारण परिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है।
गिरफ्तारी
1. मुकेश झा सा०-तेतरी थाना नवगछिया जिला भागलपुर (शूटर)
2. विपिन गुप्ता, सा०-हरिया पट्टी, थाना-नवगछिया, जिला भागलपुर (मुख्य षडयंत्रकत्र्ता)
3. अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार सा०-तेतरी थाना नवगछिया जिला-भागलपुर (सहयोगी)
4. मो० कबीर आलम, सा०-उजानी, थाना-नवगछिया, जिला-भागलपुर (मृतक का भाई सहयोगी)

Post a comment