

कुशेश्वर स्थान में एनडीए चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Apr-2024
- Views
अश्वनी कुमार, ब्यूरो चीफ
समस्तीपुर : लोकसभा क्षेत्र के कुशेश्वर स्थान विधानसभा में एनडीए के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज एनडीए समर्थित लोजपा (रा०) की उम्मीदवार शाम्भवी चौधरी और विधायक अमन भूषण हजारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार शाम्भवी ने कहा कि यह चुनाव कार्यालय जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए काम करेगा। यहां की जनता से जुड़ने का ये एक सशक्त माध्यम बनेगा और अगले कुछ दिनों में घर-घर जाकर हम समस्तीपुर के विकास के लिए तैयार शाम्भवी के संकल्प को पहुंचाने का काम करेंगे। आगे उनहोंने कहा कि पूरी निष्ठा के साथ मैं अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए काम करूंगी और जनता को उसकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए चुनाव के बाद भी प्रत्येक प्रखण्ड में हमारा सांसद कार्यालय संचालित होता रहेगा। इस मौके पर स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी,जदयू नेता रंजीत झा समेत एनडीए के घटक दलों के प्रखण्ड अध्यक्ष व बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे।

Post a comment