

मौजी पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नए सीएचओ का किया गया स्वागत ।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jul-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर) - प्रखंड क्षेत्र के मौजी पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब मालदह,मौजी हसनपुर (नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त) के द्वारा मौजी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नये सीएचओ के रुप में डॉ राहुल राजा के योगदान देने पर क्लब के अध्यक्ष रुपेश कुमार के नेतृत्व मे सामूहिक रूप से पाग, माला, अंग वस्त्र डायरी एवं कलम देकर उनका स्वागत सत्कार किया गया एवं मौजी के धरती पर सेवा देने के लिए बधाई दी गई। इस अवसर पर लोगों ने उनसे पंचायत स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने एवं सेंटर को सुचारु रूप से खोलने के लिए आग्रह किया । जिसके बाद सीएचओ डॉ राहुल राजा के द्वारा आश्वासन दिया गया की धीरे धीरे सभी कमियों को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर
सीएचओ का स्वागत करने वालों में ललित कुमार गुड्डू, अजय कुमार माही, हीरा कुमार, राजा कुमार, अंकुश आनंद, अनुरूप एवं मुरारी सहित अन्य लोगों के नाम शामिल थे।

Post a comment