सारण पुलिस की नई पहल : पुलिस अधिकारी स्कूलों में भ्रमण, संवेदीकरण और अपराधों से बचने के लिए लिए हरेक शनिवार करेंगे वार्ता कार्यक्रम



सारण : पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा Know Your Police प्रोग्राम के तहत नई पहल शुरू करते हुए जिलान्तर्गत सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार स्कूली बच्चों से सीधा वार्ता करेंगे | इस वार्ता से पुलिस और बच्चों के बीच अच्छी समझ विकसित हो  सकेगी  | इस वार्ता के जरिए पुलिस  समाज में हो रहे अपराध के बारे में जानकारी साझा कर सकेंगे| साथ ही संभावित अपराध से बचने के तरीके, नशे से दूर रहने एवं अपने अनुभव साझा कर बच्चों को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित कर सकेंगे| पुलिस को बच्चों की समस्या, समाज की समस्या को सूक्ष्मता से जानने को मौका मिलेगा ताकि उसके निराकरण के लिए  अपनी स्तर से योजना बना सके और  सारण पुलिस एक संवेदी नागरिक -केंद्रित पुलिस बन सके |              इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल छपरा किरण शंकर के नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच जाकर उनके लिए एक उन्मुखी कार्यक्रम चलाया गया जिसमे उनको पुलिस के प्रति जागरूक करने के अलावे डायल-112, महिला हेल्पडेस्क एवं पुलिस की अन्य सकारात्मक गतिविधियों  के बारे में बताया गया। जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना को बढाई जा सके। इस दौरान छात्र छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन कर उन्हे पुरस्कृत भी किया गया ।

  

Related Articles

Post a comment