

सीतामढ़ी पहुंचे नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मनीष का हुआ भव्य स्वागत
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Mar-2023
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी पहुंचे भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता का जिले के सीमा में प्रवेश होते टॉल प्लाजा पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद जिलाध्यक्ष का काफिला भाजपा कार्यालय पहुंचा जहां पूर्व जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराया। पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पुनौरा धाम स्थित कामनी विवाह भवन के लिए रवाना हुआ जिस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस भरोसे पर युवा पर भरोसा कर उन्हे जो दायित्व दिया है उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में जिले से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार एवं देश में भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताने का काम करेंगे वही आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के 8 विधानसभा भाजपा की झोली में डाल बिहार में मजबूत सरकार बनाने का काम करेंगे स्वागत समारोह में स्वागत पूर्व नगर अध्यक्ष विशाल कुमार जिला मंत्री चुनचुन सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, प्रिंस तिवारी, अवनीश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Post a comment