

धनपाड़ा में नवविवाहित ने की आत्महत्या।
- by Pawan yadav
- 28-Nov-2022
- Views
कटिहार- मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले मनसाही परिक्षेत्र के कुरेठा पंचायत के धनपाड़ा गांव में एक नव विवाहिता ने शादी के दो दिन बाद ही ससुराल में दूल्हे के कमरे में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मृतिका का नाम निशा कुमारी बताया जाता है। घटना की सूचना लड़की के मायके वाले प्राणपुर थाना क्षेत्र के मरोचा गांव निवासी जिवच मंडल को दी। जिसके बाद ससुराल एवं मायके पक्ष खबर प्रेषण तक आपस में बैठक करते नजर आए। उधर घटना की सूचना के बावजूद भी पुलिस घटना को लेकर अंजान बने हुए थे। बताया जाता है कि निशा की शादी बीते 25 नवंबर को धनपाड़ा के शंकर मंडल के पुत्र राजकिशोर मंडल के साथ हुई थी। शादी के दो दिन बाद ही इस तरह की घटना कई सवाल खड़े कर रहे हैं। मामला हत्या से जुड़ी है या आत्महत्या से इसको लेकर पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगी वहीं घटना के पीछे क्या कारण है इसको लेकर भी संशय बनी हुई है।

Post a comment