माधोपुर मधुमालत उप स्वास्थ्य केंद्र पर नव चयनित एएनएम को किया गया पदस्थापित


मोतिहारी:--तुरकौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र कुमार ने माधोपुर मधुमालत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थापित किया। उन्होंने बताया की नवचयनित एएनएम का प्रशिक्षण के उपरांत माधोपुर मधुमालात उपस्वस्थ केंद्र पर पदस्थापित किया गया।एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा टीकाकरण स्थल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 169 पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र कुमार, बीएचएम नौशादुल आजम,जमाल अहमद एएनएम सारिका कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका जाहिदा खातून मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment