पप्पू यादव को कांग्रेस का टिकट मिलने वाली खबर से मचा घमासान जिलाध्यक्ष ने बताया भ्रामक



पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को टिकट देने की खबर एक निजी चैनल द्वारा चलाया गया है। इसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस संबंध में पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि यह निराधार और तथ्यहीन खबर है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे पार्टी में टिकट वितरण को लेकर पार्टी के वरीय नेता मिलकर इसका निर्णय लेते हैं। इसके लिए एक विधिवत प्रक्रिया है जिसके तहत उम्मीदवार चयन किया जाता है। फिलहाल गठबंधन दलों के बीच  सीटों शेयरिंग को लेकर कुछ क्लियर नहीं हुआ है। ऐसे में किसी को टिकट मिलने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी भ्रामक खबर लोगों में भ्रम पैदा करती है जो न्यायोचित नहीं है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि  केंद्र एवम प्रदेश के वरिष्ट नेताओं  से बात करने के बाद ही इस तथ्यहीन एवं भ्रामक खबर का खंडन कर रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सभी तरह के मीडिया के साथियों से अनुरोध किया कि बिना पुष्टि के इस तरह के तथ्यहीन, भ्रामक और बेबुनियाद खबर नहीं चलाए।इसका खंडन करने में वरिष्ठ नेता रंजन सिंह ,आस नारायण चौधरी ,मोहम्मद अलीमुद्दीन ,गौतम वर्मा, जयवर्धन सिंह,जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव अखिलेश कुमार परवेज अंजुम, सवाब अनवर, एजाज अहमद ,नीरज यादव ,मोहन झा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment