एनएच 31 कुरसेला कोसी पुल ट्रैक्टर व ट्रक की जोरदार टक्कर , एक की मौत


टक्कर इतनी जोरदार की ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े 

संवाददाता नीतीश कुमार 

कुरसेला / कटिहार:-कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क के कोसी पुल पर सोमवार की अहले सुबह आलू लदी ट्रैक्टर तथा ट्रक के बीच टक्कर हो गई। जिससे ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया । मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव से एक ट्रैक्टर आलू लोड कर नवगछिया की ओर जा रहा था कि कोसी पुल पर कुरसेला से नवगछिया की ओर जा रही ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया । जिससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर छेदन ऋषि फेंकाकर कोसी पुल के नीचे गिर गया । जिससे छेदन ॠषि की मौत हो गई। वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी के ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। ट्रैक्टर पर लदा आलू का बोरा सड़क पर बिखर गया । जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया । घटना की सूचना मिलते ही सड़क पर गश्ती कर रहे कुरसेला थाना के पुलिस पदाधिकारी डी पी यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर । सड़क से आलू के बोरे को सड़क से हटाया तथा किरान की मदद से ट्रैक्टर को सड़क से  हटाकर सड़क पर सुचारू रूप से आवागमन को पुनः शुरू करवाया गया । वहीं कुरसेला पुलिस ने कोसी पुल के नीचे जाकर मृतक के शव को पानी से बाहर निकालकर थाना लाई। वहीं कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया । घटना की सूचना पर कुरसेला थाना पहुंचे मृतक छेदन ॠषि के पिता मांगन ॠषि ने बताया कि उनके पुत्र छेदन ॠषि को पड़ोस के गौतम भगत  आलू मंडी जाने की बात कहकर बुलाकर ले गया था । उनके परिजन को सुबह चार बजे ही दुर्घटना की खबर मिली तथा वे लोग कुरसेला पहुंचकर गौतम भगत को इलाज के लिए कहीं बाहर लेकर चले गए। किंतु मेरे पुत्र की मौत हो गई है इसकी जानकारी भी नही दी । सुबह करीब आठ बजे मुझे सूचना मिली के मेरे पुत्र की सड़क हादसे मे मौत हो गई है । बताते चले कि मृतक छेदन ॠषि खेतों में कुदाल चलाकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे । मृतक अपने पीछे दो बच्चे पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए है । वही घटना के बाबत थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर व ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक तथा ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

  

Related Articles

Post a comment