

निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन नर नारायण सेवा का सपना हो रहा साकार
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Sep-2025
- Views
पूर्णियां
संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के तत्वाधान में पूर्णिया शाखा की ओर से सिपाही टोला स्थित जगदंब मध्य विद्यालय में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 80 यूनिट रक्तदान का संग्रह कर जरूरतमंदों को दे दिया गया। शाखा के संयोजक अरुण मेहता और मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। जिले के विभिन्न क्षेत्र के निरंकारी भक्तों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान शिविर में भाग लेकर अपना मानव धर्म निभाया निरंकारी बाबा हरदीप सिंह महाराज कहते थे कि रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए। सद्गुरु माता सुदीक्षा और बाबा के नर सेवा नारायण पूजा के सपना को पूरे विश्व में सरकार कर रही है।
जीएमसीएच पूर्णिया की ओर से रक्त संग्रह का कार्य संपन्न किया गया। वक्ताओं ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि इससे न केवल आप निरोग रहेंगे बल्कि जरुरतमंदों की जान भी बचेगी। संयोजक ने कहा कि रक्तदान करने से हार्ट स्वस्थ रहता है यह शरीर में आयरन की मात्रा को नियंत्रित रखने के साथ रक्त संचार बढ़ाता है। इससे हृदय रोग नहीं होता है। एक यूनिट रक्तदान करने से तीन जिंदगी को बचा सकते हैं। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है।

Post a comment