गया पुलिस एवं CRPF के संयुक्त छापेमारी में 4 वर्षो से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार।।



गया:- इमामगंज थाना को गुप्त सूचना मिला थी, कि लुटुआ थानान्तर्गत ग्राम नागोबार एकरूपया में कुछ नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को

अंजाम देने की योजना बना रहे है।

उक्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए 205 कोबरा वाहिनी के साथ ग्राम एकरूपया के पास पहुँचकर छानबीन करते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी

नक्सली के तरफ से अचानक फायर आना शुरू हो गया। पुलिस के द्वारा जवाबी

कार्रवाई की गई।

> तत्पश्चात् फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग गये । जैसे

ही सुबह हुई तो जंगल की सघन तलाशी की गई तो तलाशी के दौरान नक्सली

अनील राय, पे० स्व० उमाशंकर राय, सा० भटबिगहा थाना इमामगंज, जिला

गया का शव जो नक्सल वर्दी में था बरामद हुआ । उक्त शव के पास से 01

ए0के0-5

– 56 रायफल व उसमें लोडेड मैगजीन जिसके अंदर 22 जिंदा कारतूस

बरामद हुआ था ।

इसी प्रकार नक्सलियों द्वारा नाजायज संगठन बनाकर अवैध हथियारों से लैश

होकर सुरक्षा बलों के उपर घात लगाकर हमला किया गया, ये लोग अवैध रूप

से संगठित होकर सरकार के विरूद्ध विध्वंशक कार्यवाही कर जनता के बीच भय

फैलाकर आम नागरिकों व ठेकेदारों एवं व्यवसायों के बीच खौफ फैला कर लेवी

वसूलो करते थे।

> इस संबंध में लुटुआ थाना द्वारा कांड संख्या-06 / 19, दिनांक - 18.05.2019,

धारा-147 / 148 / 149 / 353 / 307 / 120बी/121/122/ 124ए भा0द0वि0 एवं

25 (1- बी) ए /26/27 आर्म्स एक्ट एवं 3 / 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं

16/18/20 यू०पी०ए० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।

गया पुलिस की कार्रवाई :-

> वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा अन्य सुरक्षा बलों

के साथ मिलकर नक्सलियों से संबंधित कांडों में संलिप्त अपराधकर्मियों की

गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

> इसी क्रम में थानाध्यक्ष लुटुआ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं

सी०आर०पी०एफ० के साथ एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया ।

> इस दल को उक्त कांड में फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया

गया। इसी क्रम में दिनांक- 23.12.2023 को गुप्त सूचना मिली की उक्त कांड मे

04 वर्षों से वांछित फरार नक्सली प्रवीण उर्फ प्रदीप भुईया, लुटुआ, थानान्तर्गत

आया हुआ है। उक्त गठीत टीम के द्वारा ग्राम एकरूपया में छापामारी कर इस

कांड में फरार चल रहे नक्सली प्रवीण उर्फ प्रदीप भुईया, पे० एतवार भुईया,

सा० एकरूपया थाना लुटुआ को घर से गिरफ्तार किया गया ।

 उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में 14 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर

न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

  

Related Articles

Post a comment