अपराधियों का अब खैर नहीं,अगर पुलिस पर गोली चलाएंगे तो गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा:- SSP अवकाश कुमार



बीते दिनों कंकड़बाग के राम लखन पथ में अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ पर पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि उस मामले को पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया है और इस मामले में अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जिसमें जांच के बाद दो लोगों को छोड़ दिया गया क्योंकि इस पूरे घटना में उन लोगों की संलिप्ता नहीं थी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ की गई है गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर और भी हथियार बरामद हुए हैं, पटना एसएसपी ने माना कि अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग पुलिस पर किया था । वही फरार अपराधी धर्मेंद्र यादव और उसके एक साथी के खिलाफ पटना पुलिस के द्वारा कुर्की जपती की तैयारी शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने साफ कहा कि धर्मेंद्र यादव की चल अचल संपत्ति को जप्त करने के लिए बीएनएसएस 107 के तहत उनकी संपत्ति को जप्त किया जाएगा। जिसके लिए सीटीएसपी खुद इस पूरे केस की मॉनीटरिंग कर रहे हैं । वहीं पटना एसएसपी ने साफ कहा है कि मैं पहले भी कह दिया है कि पुलिस वालों को हथियार इसीलिए दिया जाता है कि अपराधी अगर हथियार का प्रयोग करें तो उस पर जवाबी कार्रवाई की जाए। मतलब साफ है कि पटना पुलिस के एसएसपी ने साफ कर दिया कि अब अपराधी अगर पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस वाले भी अपराधी पर गोली चलाएंगे। यानी कि अब अपराधियों का एनकाउंटर तय है । इस पूरे मामले पर पटना एसएसपी ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

  

Related Articles

Post a comment