बेगूसराय में एनटीपीसी बरौनी ने वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियो पर परिचर्चा का आयोजन किया


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय में एनटीपीसी बरौनी ने वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियो परीचर्चा का आयोजन किया  आयोजन किया इस मौके पर अस्पताल मोबाइल मेडिकल यूनिट व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को वैकल्पिक चिकित्सा पद्धितियों पर एक स्वास्थ्य चर्चा दिनकर ग्राम सिमरिया में आयोजित की गयी। इस आयोजन मुख्य रूप से ग्रामीणों को लक्षित कर किया गया । चर्चा के उपरांत स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। चर्चा के दौरान एनटीपीसी हॉस्पिटल से ज्योतिप्रभा द्विवेदी एवं टीम ने श्रोताओं को वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे आयुर्वेद , होमिओपैथी , योगा इत्यादि  के बारे में बताते हुये इसके उचित उपयोग का सुझाव दिया। सीएमओ डॉ शिव शंकर प्रसाद ने घरेलू  महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने  और इसके लिए नियमित योग और व्यायाम को अपने जीवनचर्या में शामिल करने का सुझाव दिया। शिविर से कुल 130 लोग लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य शिविर में लाभार्थियों के लिए समग्र स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करते हुए कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान की गईं। उन्हें ओपीडी परामर्श प्रदान किया गया, जिससे उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह मिली। परामर्श के आधार पर उन्हें निर्धारित दवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर एनटीपीसी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिव शंकर प्रसाद , ज्योतिप्रभा अन्य हॉस्पिटल स्टाफ, मोबाइल मेडिकल यूनिट से डाक्टर अभिषेक ,डाक्टर रितिका राज ,एच आर विभाग से ज्योतिस्मिता , सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी डॉ संतोष झा,ब्लाक हेल्थ मैनेजर श्री संजय कुमार , डॉ राजीव कुमार , डॉ नरेंद्र नाथ प्रसाद और डॉ कमल कुमार दास उपस्थित रहे। महत्वपूर्ण है कि समीपवर्ती गावों में एनटीपीसी बरौनी द्वारा एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का रेगुलर  संचालन किया जा रहा है जिससे लोगों को अपने दरवाजे पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो रही हैं। इस पहल की समुदाय द्वारा सराहना की गई है।

  

Related Articles

Post a comment