

बेगूसराय बखरी में मारवाड़ी महिला समिति के चयनित प्रतिनिधियों को दिलाया गया गोपनीयता की शपथ
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Apr-2024
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी नगर परिषद में मारवाड़ी महिला समिति ने समाज की बेहतरी बनाने समिति के महिलाओं ने आगे बढ़ चढ़कर कम कर रही है। इसके साथ सेवा और सामाजिक कार्यों में आधी आबादी की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है। मारवाड़ी महिला सम्मेलन में बखरी शाखा अध्यक्षा शकुन टमकोरिया ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। आयोजित आमसभा में आगामी सत्र के लिए गठित नई कमिटी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण था । नवनिर्वाचित अध्यक्ष अलका अग्रवाल, सचिव बबीता भारोंदिया , कोषाध्यक्ष आशा बजाज सहित तमाम समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष अलका अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो दशक में मारवाड़ी महिला समिति ने समाज हित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं जो नजीर है। भविष्य में भी हमलोगों का यह प्रयास जारी रहेगा। पूर्व अध्यक्षा मंजू अग्रवाल ने कहा कि आज के नए दौर में महिलाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। इसके पूर्व निवर्तमान सचिव माया जयपुरिया ने बीते दो वर्षों के कार्यकाल का विस्तृत रिपोर्ट पेश किया। इस मौके पर मंजू लोहरीवाल, संतोष देवी शर्मा, कला नेमानी, संध्या अग्रवाल, प्रेमा वर्मा, विनीता जालान, विद्या अग्रवाल, रूबी टिवरीबाल, रीना टमकोरिया, राधा अग्रवाल, उषा नेमानी, मंचन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। सचिव ने बताया कि हाल ही में प्रांतीय अधिवेशन में बखरी शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरुष्कार प्राप्त हुआ है जिस पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।

Post a comment